बलरामपुर

बुआ ने की भतीजी की पिटाई, चाइल्ड लाइन टीम ने बचाया
06-Feb-2022 8:57 PM
बुआ ने की भतीजी की पिटाई, चाइल्ड लाइन टीम ने बचाया

देखरेख के लिए सखी सेंटर में रखा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 फरवरी
। बलरामपुर रामानुजगंज जिला मुख्यालय के वार्ड 5 में एक 8 साल बच्ची से बुआ द्वारा मारपीट एवं प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर चाइल्ड लाइन बलरामपुर एवं पुलिस टीम ने बच्ची को कब्जे में लिया व चाइल्डलाइन के द्वारा इस बच्ची को सीडब्ल्यूसी पेश किया गया। सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को बुआ-फूफा को नहीं सौंपते हुए उससे सखी सेंटर में रखने के लिए निर्देश दिया है।

चाइल्ड लाइन 1098 बलरामपुर की काउंसलर मरियम लकड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक 8 वर्षीय बालिका जो फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की है, बुआ सुमन शर्मा और फूफा विक्रम शर्मा के साथ वार्ड 5 बलरामपुर में राजेश सिंह के निवास पर किराए के मकान में रहती हैं। बालिका के साथ इनकी बुआ के द्वारा प्रताडि़त करना, घर के काम कराना एवं बेरहमी से मारपीट करने की जानकारी प्राप्त हुई थी।

चाइल्ड लाइन बलरामपुर एवं पुलिस टीम को इसकी सूचना फ़ोन के माध्यम से दी गई थी। सूचना पर चाइल्ड लाइन और बलरामपुर की टीम सूचना के आधार पर मौके पर पहुँची। जहां बच्ची के शरीर में गंभीर चोट और घाव के निशान पाए जाने के बाद चाइल्ड लाइन एवं बलरामपुर पुलिस की टीम ने बच्ची को अपने कब्जे में लिया व चाइल्डलाइन के द्वारा इस बच्ची को सीडब्ल्यूसी पेश किया गया। बच्ची के शरीर में काफी चोट के निशान पाए गए हैं। बच्ची के शरीर पर गंभीर चोट को देखते हुए सीडब्ल्यूसी ने बच्ची को उनके बुआ-फूफा को नहीं सौंपते हुए उससे सखी सेंटर में रखने के लिए निर्देश दिया है।

सीडब्ल्यूसी के निर्देशानुसार बच्ची को प्रथम मेडिकल जांच उपरांत उसे सखी सेंटर में रखा जा रहा है। सखी सेंटर में बच्ची का देखरेख एवं उसका इलाज कराया जाएगा।


अन्य पोस्ट