बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 4 फरवरी। बलरामपुर सर्व आदिवासी समाज एवं एसटी -एससी के संयुक्त तत्वाधान में आज बलरामपुर मुख्यालय में पदोन्नति के खिलाफ महाबंद किया गया।
राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। महाबंद को सफल बनाने के लिए जहां समाज के लोगों के द्वारा बलरामपुर मुख्यालय में घूम घूम कर दुकानदारों से दुकान बंद करने की अपील की गई। सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष बसंत कुजूर ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर आज जिले में महाबंद का आवाहन किया गया था । जिसको लेकर आज सुबह से ही समाज के लोगों के द्वारा दुकानदारों से दुकान बंद करने की अपील की गई। वही वन मंडल अधिकारी कार्यालय के समीप एनएच 343 समाज के लोगों के द्वारा चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 16 (4 )(क) के विपरीत में पदोन्नति में आरक्षण के रोस्टर को दरकिनार कर राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के द्वारा पदोन्नति रोस्टर को दरकिनार किया गया है। इसमें हमारे एसटी-एससी कितने सारे भाई बंधुओं को नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि संविधान में मिले उनको अधिकार का हनन हो रहा है। पदोन्नति में आरक्षण को जो दरकिनार किया जा रहा है इसी का हम विरोध कर रहे हैं। यह हमारे संविधान में प्राप्त आरक्षण है जिस का हनन किया जा रहा है। इसको लेकर हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इस पर अगर किसी प्रकार का कोई विचार नहीं किया तो आगे महाबंध और किया जाएगा। इस महाबंद में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।


