बलरामपुर
जिला अस्पताल के समीप मिला नवजात का शव
02-Feb-2022 7:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलरामपुर, 2 फरवरी। बलरामपुर जिला चिकित्सालय के समीप खुटनपारा में नवजात के शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल इसकी जानकारी बलरामपुर सिटी कोतवाली को दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर सिटी कोतवाली के टीम मौके पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया, लेकिन नवजात का शव कहां से आया, इसकी जानकारी किसी ने नहीं दी।
स्थानीय लोगों ने बलरामपुर पुलिस को बताया कि नवजात का शव बच्चों के द्वारा देखा गया था। बच्चों ने बताया कि कुत्तों के द्वारा झाडिय़ों में से बाहर निकाला गया था। कुत्तों ने शव को नोच दिया है। वहीं पुलिस मर्ग कायम करते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


