बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 2 फरवरी। थाना क्षेत्र के कोटागहना में डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति ने नशे में हत्या की थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी के चचेरे भाई ने 1 फरवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामनाथ एवं उसकी पत्नी बृहस्तपति के बीच पूर्व में घरेलू झगड़ा विवाद के कारण भाभी दो बार घर से चली गयी थी। जिसे रामनाथ खोजकर घर लाया था।
31 जनवरी को रामनाथ एवं उसकी पत्नी दोनों दिन में घर का अहाता में मिट्टी चढ़ाये थे, शाम को बस्ती तरफ गया था। रात में वापस घर आया। दोनों शराब पीये हुए थे। रात करीब 10.30 बजे छोटी बच्ची रो रही थी, तभी रामनाथ ने पत्नी बृहस्तपति को कहा, बच्ची को क्यों रूला रही हो, घर से भी बार-बार भाग जाती हो। इसी बात पर से दोनों में झगड़ा हुआ और आरोपी मारपीट करने लगा। हल्ला सुन गांव वाले आये तो रामनाथ आंगन में डण्डा पकडक़र खड़ा था, डण्डा में खून लगा हुआ था, भाभी के सिर चेहरे में बहुत चोंटे लगी थी, खून से लथपथ मृत पड़ी थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी रितेश चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह के निर्देश पर टीम ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी रामनाथ नगेशिया को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया है।


