बलरामपुर

वर्चुअली आयोजित होगा 12वां मतदाता दिवस, पौधारोपण
24-Jan-2022 8:55 PM
वर्चुअली आयोजित होगा 12वां मतदाता दिवस, पौधारोपण

बलरामपुर, 24 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश अनुरूप जिले में 25 जनवरी को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर वृक्षारोपण किया जायेगा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम पूर्ण रूप से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा भी राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से गूगल मीट के माध्यम से समस्त जिलों की सहभागिता से ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है। राज्य स्तरीय 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर पर मतदाताओं तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए सीधा प्रसारित किया जायेगा। आप सभी कार्यक्रम सीईओ छत्तीसगढ़ के फेसबुक, यूट्यूब एवं ट्विटर के पेज से सीधे लाईव प्रसारण देख सकते हैं। मतदाता दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के परिसर में कलेक्टर  कुन्दन कुमार की अगुवाई में वृक्षारोपण भी किया जाएगा।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की शुरूवात वर्ष 2011 में हुई थी। 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गयी थी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य विशेषकर नए मतदाताओं को उत्साहित करना, सुविधा देना और नामांकन बढ़ाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने जिले के सभी मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बधाई दी है। साथ ही ऐसे पात्र व्यक्ति जो अभी मतदाता के रूप में पंजीकृत होने वाले हैं वे मतदाता पहचान पत्र की सेवा हेतु मोबाइल एप्पलीकेशन तथा वोटर पोर्टल लिंक वोटरपोर्टल डॉट इसीआई डॉट जीओव्ही डॉट इन के माध्यम से ऑनलाइन फार्म भर सकते है।


अन्य पोस्ट