बलरामपुर
.jpg)
मास्क न पहनने वालों से वसूले साढ़े 11 हजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 17 जनवरी। कोविड-19 के पहली लहर, दूसरी लहर के बाद अब संक्रमण पुन: तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण के बढऩे से जन सामान्य प्रभावित हुआ है और इसकी रोकथाम जरूरी है। संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए नगर से लेकर दूरस्थ वनांचलों तक मैदानी अमला सक्रियता के साथ जुट गया है।
एक ओर जहां बिहान की महिलाएं दीवारों व गांव के प्रमुख चौक-चौराहों आदि में कोरोना से जुड़ी जानकारियां लिख रही हैं। वहीं क्षेत्रीय भाषा में मुनादी के माध्यम से संक्रमण से बचाव के बारे में बताया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए महिलाएं मास्क की अनिवार्यता, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी के नियम पालन के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं। साथ ही लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने हेतु कहा जा रहा है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन से जानकारी न छुपाने की अपील की जा रही है।
मास्क न पहनने वाले पर हो रही है कार्रवाई
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत इसके रोकथाम तथा कोविड से बचाव के अनुरूप व्यवहार का पालन कराने कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक अमला सडक़ों पर उतर गया है। बीते दिनों कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है तथा लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। अधिकारी आमजनों से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील कर रहे हैं तथा मास्क न पहनने वालों पर कार्यवाही भी की गई है। जिला प्रशासन ने कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि को देखते हुए संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए सख्ती से नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। मास्क न पहनने वाले लोगों पर की गई कार्यवाहियों में नगर पंचायत रामानुजगंज में 5 हजार 200, बलरामपुर में 5 हजार तथा कुसमी में 1 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
प्रशासन के निर्देश पर अधिकारी लोगों को मास्क पहनने की समझाईश दे रहे हैं तथा कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की शपथ भी दिलाई जा रही है।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने अधिकारियों से कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं दुकानों में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संक्रमण का तेजी से फैलाव हुआ है इसलिए लोग मास्क पहनें, हाथों को बार-बार धोएं तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें तथा बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
आपात स्थिति में होम आइसोलेशन टीम को दें सूचना
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के सहयोग व निगरानी के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है कन्ट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों से सतत् सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। उन्हें सही समय पर दवाइयों का सेवन करने तथा नियमों का पालन करने के बारे में बताया जा रहा है। मरीजों के शंकाओं को दूर कर किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचित करने को कहा जा रहा है। साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घर के बाहर स्टिकर चस्पा किया जा रहा है ताकि संक्रमित घरों की पहचान हो और वे होम आइसोलेशन नियम का उल्लंघन न करें। होम आइसोलेशन कन्ट्रोल रूम के माध्यम से बेहतर व्यवस्था तैयार करने की कोशिश की गई है ताकि प्रशासन व मरीजों के मध्य सतत् संवाद हो और वे आश्वस्त हों कि प्रशासन उनके साथ है। होम आइसोलेशन में रहे रहे मरीज किसी भी आवश्यकता अथवा आपात स्थिति में इन नम्बरों 07831-273020, 9303691586, 9770382734 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
जिले में कोविड संक्रमण के 313 मरीज सक्रिय, 101 संक्रमित मरीज हुए ठीक
जिले में 01 दिसम्बर से अब तक 58 हजार 362 कोविड टेस्ट हुए हैं जिसमें से 415 लोग संक्रमित पाये गये हैं तथा 101 लोग उपचार उपरांत ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 313 संक्रमित मरीज है तथा संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत है। जिले में कुल 313 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। संक्रमितों की पहचान के लिए चेकपोस्टों पर कोविड जांच की जा रही है, अभी तक 3 हजार 649 लोगों की जांच बार्डर पर की गई है। कोविड मरीजों के उपचार के लिए जिले में 1 हजार 140 बेड विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध हैं। वहीं संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य भी जारी है। जिले में 18 से अधिक उम्र के 96.39 प्रतिशत लोगों को पहला तथा 535 लोगों को बूस्टर डोज लग चुका है। साथ ही 15 से 18 वर्ष के 28 हजार 02 युवाओं को भी वैक्सीन लग चुका है।