बलरामपुर

जिले में पीएनबी की मात्र एक शाखा
11-Jan-2022 8:08 PM
जिले में पीएनबी की मात्र एक शाखा

हितग्राहियों को पैसे निकालने करनी पड़ रही जद्दोजहद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,11 जनवरी।
बलरामपुर जिले में संचालित पंजाब नेशनल बैंक के हितग्राहियों को अपना पैसा निकालने के लिए भारी जद्दोजहद करना पढ़ रहा है। हितग्राहियों को अपना पैसा निकालने के लिए 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर बलरामपुर जाना पड़ रहा है।

बलरामपुर जिले में मात्र एक शाखा होने से जिले के लोग परेशान हंै। मंगलवार को ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, जहां अपना पैसा निकालने के लिए बारिश के बीच एक पिकअप में त्रिपाल ढक कर बरियों क्षेत्र के दर्जनों हितग्राही बलरामपुर जिले में संचालित पंजाब नेशनल बैंक जाते दिखे।

समस्या बलरामपुर जिले में स्थापित पंजाब नेशनल बैंक का है, जिसके द्वारा जिले के 6 विकासखंड राजपुर, वाड्रफनगर, कुसमी, शंकरगढ़, रामचंदरपुर, बलरामपुर के सभी ग्राम पंचायतों में लाखों की संख्या में खाता खोला गया, लेकिन आज भी पंजाब नेशनल बैंक का केवल एक ब्रांच बलरामपुर में है। शासन की सभी योजनाओं का पैसा 60 से 70 वर्ष के बुजुर्ग जिनका पेंशन पैसा उक्त बैंक में जा रहा है। कई ऐसे बुजुर्ग हैं, जिनको वर्षों से पेंशन राशि नहीं मिली है। चेक कराने पर पता चल रहा है कि उनकी राशि पंजाब नेशनल बैंक में गई है, जिसको निकालने के लिए इन बुजुर्गों खाता धारकों को 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर बलरामपुर जाकर लाईन लगना पड़ रहा है, जिससे लोगों को इतनी दूर जाकर पैसे निकालने में पूरा दिन लग जा रहा है।

इस बैंक में लोगों को कोरोनाकाल में दी गई आर्थिक मदद 1500, साथ में उज्ज्वला योजना की राशि 2000 सहित कई लोगों का छात्रवृति इस बैंक में जा रही है। हितग्राही अपना पैसा निकालने के लिए इतनी दूरी तय कर दिन भर देकर अपना पैसा निकलना पड़ रहा है।

सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता ने इस मुद्दे को उठाया तो बैंक प्रबंधन द्वारा कहा गया कि राजपुर व बरियो व अन्य ब्लाकों में आईडी देकर लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से व्यवस्था बनाएंगे। परंतु आज तक इस पर कोई पहल नहीं की गई केवल आश्वासन रह गया है।

सांसद प्रतिनिधि ने मांग की है कि या तो ये जिले में सभी ब्लाक मुख्यालयों मे अपना ब्रांच बढ़ाये या आईडी देकर लोगों को उनके क्षेत्र में सुविधा दें, अन्यथा पंजाब नेशनल बैंक में जितना हितग्राही खाता धारक है उसके हितग्राहियों व खाता धारकों के दूसरे खाता में पैसा ट्रांसफर कर पंजाब नेशनल बैंक को हमारे जिला में बंद करें।


अन्य पोस्ट