बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,7 जनवरी। विगत दिनों नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 3 में कुएं में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रेम प्रसंग का है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सुरेश कुमार मराबी (25) बगाड़ी महादेव पारा ने 3 जनवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका चचेरा भाई मुकेश गत 26 दिसम्बर की दोपहर 2 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया था। पता तलाश के दौरान 3 जनवरी की दोपहर करीब 2.30 बजे ग्राम राजपुर के बरहापतरा कुंआ में मुकेश मराबी का शव मिला।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण एवं पीएम रिपोर्ट में पुलिस ने मुकेश मराबी की मृत्यु किसी ठोस वस्तु से मारने से चोट आने के कारण तिल्ली एवं आंत फटने से रक्त के रिसाव होने से पाया।
पुलिस ने संदेह के अधार पर जब गाँव के ही मीना मरकाम एवं रेखा मरकाम से पूछताछ की तो उन्होंने मृतक से प्रेम संबंध की बात का खुलासा करते हुए मुकेश मराबी की हत्या कर कुएं में फेंक देने की बात कबुल की।
पुलिस ने मीना मरकाम उम्र 35 वर्ष एवं रेखा मरकाम उम्र 32 वर्ष निवासी बगाड़ी (महुवारी पारा) के खिलाफ धारा 302, 201, 34, के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि नीलमणी कुजूर, प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, धोबसाय पैकरा, आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, विजेन्द्र भगत, प्रबोध मिलीगुप्ता, लखेश्वर पैकरा, महिला आरक्षक अनुपमा कपुर, प्रफुल्ला टोप्पो, एस्थेर मिंज, श्यामपति भगत शामिल थे।