बलरामपुर

जमीन विवाद को ले बलवा-हत्या की कोशिश, 3 गिरफ्तार
05-Jan-2022 8:17 PM
जमीन विवाद को ले बलवा-हत्या की कोशिश, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,5 जनवरी।
थाना क्षेत्र के अलखडीहा में जमीन विवाद को लेकर बलवा, मारपीट, हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी सविन्द्र यादव (18 वर्ष) अलखडीहा निवासी ने 4 जनवरी को राजपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे घर के बगल में शासकीय वन भूमि का जमीन है, जिसमें हम लोगों का कब्जा है। चार जनवरी को मेरे कब्जा वाले जमीन पर गाँव के रामकुमार यादव, रामकिशुन यादव, जगदीश यादव, रामचन्द्र यादव, प्रदीप यादव तथा अन्य लोग कब्जा करने की नीयत से हल लेकर जोताई करने लगे, तब मेरे पिता बालेश्वर यादव ने उन सभी लोगों को मना किया कि उसमें कब्जा मत करो ये मेरा कब्जे का जमीन है।

उस बात को लेकर रामकुमार यादव, रामकिशुन यादव जगदीश यादव रामचन्द्र यादव प्रदीप यादव तथा अन्य लोग टांगी, लाठी, डण्डा लेकर आये और मेरे पिता बालेश्वर यादव, भाई कुलेश्रर यादव तथा मुझको गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देकर प्राण घातक हमला कर दिये। हमले में मेरे पिताजी तथा भाई कुलेश्वर यादव के सिर में गंभीर चोट लगा है तथा मुझे सिर व बाह में चोट लगा है।

रामकुमार यादव एवं जगदीश यादव टांगी से तथा अन्य लोग डण्डा हाथ मुक्का से मारपीट किये हंै। झगड़ा को देखकर रविन्द्र यादव, अजय यादव, बीच बचाव करने गये तो वे सभी लोग इन लोगों को भी गाली देकर डण्डा हाथ मुक्का से मारपीट किये है।

पुलिस ने प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर रामकुमार यादव (55), जगदीश यादव (41), प्रदीप यादव (45) तीनों निवासी अलखडीहा के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा,मारपीट व अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, सउनि शशिशेखर तिवारी, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, पंकज पोर्ते, आरक्षक हरिशंकर डनसेना, सुनील तिर्की, लखेश्वर पैकरा चालक आरक्षक जमुना प्रसाद राजवाड़े महिला आरक्षक अनुपमा कपूर शामिल थे।


अन्य पोस्ट