बलरामपुर

कार-बाइक भिड़ंत, एक मौत, दो गंभीर
03-Jan-2022 8:25 PM
कार-बाइक भिड़ंत, एक मौत, दो गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 3 जनवरी।
नगर के महुआपारा में मोटरसाइकिल और कार में आमने-सामने सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें राजपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक के दो अन्य दोस्तों का उपचार जारी है।

घटना रविवार रात 8 बजे की है, जहाँ मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार होकर राजपुर से झींगों गए हुए थे, वापस लौटने के दौरान राजपुर महुआपारा में पशु चिकित्सा कार्यालय के सामने कार व मोटरसाइकिल में आमने-सामने सीधी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि तीनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को गंभीर चोटें आई थी।

हादसे की जानकारी लगते ही राजपुर तहसीलदार सुरेश राय, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह सहित सुरेश सोनी, गौरव उपाध्याय, जितेंद्र सोनी सहित अन्य स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार के बाद अम्बिकापुर भेज दिया गया था।

जानकारी के अनुसार प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम सौतार निवासी विवेक अनुज कुमार बेक (22 वर्ष) रविवार को किसी काम के सिलसिले में दोस्त आकाश कुजूर व राजेश के साथ राजपुर क्षेत्र में बाइक से आए थे। रात को वापस घर लौटने लगे और जैसे ही राजपुर पशु चिकित्सालय के सामने पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल दाखिल कराया। चिकित्सकों ने युवकों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के पश्चात मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर कर दिया। जहां देर रात विवेक अनुज कुमार ने दम तोड़ दिया, वहीं दो घायलों का उपचार जारी है।


अन्य पोस्ट