बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 28 दिसंबर। प्रशासन द्वारा धान के अवैध परिवहन, संग्रहण, उपार्जन केन्द्रों में पुराने धान के बिक्री के प्रयास तथा बिचौलियों एवं कोचियों के अवैध धान पर कार्रवाई की जा रही है। विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौतम सिंह की अगुवाई में टीम ने 89 बोरा अवैध धान जब्त की।
उत्तरप्रदेश से लाये जा रहे 59 बोरी अवैध धान की सूचना मिलने पर तहसीलदार विनित सिंह ने टीम के साथ पहुंचकर धान को जब्त किया। इसी प्रकार तहसील रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम सनवाल स्थित दशरथ के दुकान से 30 बोरी अवैध रूप से भंडारित धान को जब्त किया गया।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान के अवैध परिहवन एवं संग्रहण पर सभी अधिकारी-कर्मचारी सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ अपने कर्त्तव्य का निवर्हन करते हुए त्वरित कार्यवाही करें।