बलरामपुर

मुंबई का डायरेक्टर समेत 2 बंदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 26 दिसंबर। जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑनलाइन शॉपिंग ईटीपीएस कंपनी के डायरेक्टर व डेवलपर को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से 17 लाख रुपए कीमत की ऑडी कार व दो लैपटॉप 8 एटीएम कार्ड तथा चार मोबाइल जब्त की है।
जानकारी के अनुसार 21 नवंबर 21 को रामानुज नगर निवासी चंद्रशेखर साहू ने सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ईटीपीएस ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मुंबई के डायरेक्टर उमेश पंडित गायकवाड़, कंपनी के डेवलपर्स बृजेश कुमार यादव व एक अन्य व्यक्ति ने ऑनलाइन शॉपिंग से प्रोडक्ट आर्डर कर कंपनी के पास छोडऩे से कंपनी उसे दूसरे ग्राहक को ऑनलाइन सेल कर उससे हुए प्रॉफिट का 7 से 12 फीसदी राशि का लाभ देगा और यदि कंपनी के पास यह प्रोडक्ट तीन माह रह जाती है तो कंपनी के द्वारा इन्वेस्टर को 3 फीसदी राशि देगा, कह कर झांसा देते हुए इससे और कई अन्य लोगों से करीब 10,00,000 रुपए की धोखाधड़ी की गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में धारा 420, 120 बी भारतीय दंड विधान का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को आरोपियों के होने की पुख्ता जानकारी हासिल करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम विधिवत नई मुंबई व पुणे महाराष्ट्र पहुंची। पुलिस टीम ने पतासाजी करते हुए ऑडी कार सहित बृजेश यादव, उमेश पंडित गायकवाड़ को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ईटीपीएस को बताते हुए लोगों को फोन के माध्यम से जोडक़र कंपनी में अधिक से अधिक ऑनलाइन शॉपिंग करने एवं प्रोडक्ट में निवेश करने तथा 7 से 12 फीसदी तक लागत का लाभ देने का लालच देकर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए की ठगी करना कबूला।
आरोपियों की निशानदेही पर ठगी में उपयोग किए जाने वाले 2 लैपटॉप, 8 एटीएम, 4 मोबाइल व एक ऑडी कार क्रमांक सीजी 12 ए ए 7777 कुल कीमत करीब 17,00,000 रुपए का जब्त कर अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी बृजेश कुमार यादव थाना कुरूद जिला धमतरी एवं उमेश पंडित गायकवाड़ बेलपुरा रोड नई मुंबई को गिरफ्तार किया गया। घटना में मामले की आगे की जांच जारी है।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ में यह पता लगाने लगी है कि इनको नेटवर्क कितना बड़ा है? अब तक की पूछताछ के अनुसार इस कंपनी में विदेशी निवेशक भी जुड़े हुए हैं और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की राशि की ठगी के आसार हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान एएसआई देवनाथ चौधरी प्रधान आरक्षक ऐसन पाल आरक्षक सत्यम सिंह कैलाश यादव युवराज यादव रोशन सिंह व विनोद सारथी सक्रिय रहे।