बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 22 दिसंबर। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के थाना कुसमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रतासिली के पास 12 मवेशियों को पीटते हुए हाक कर ग्राम करौंधा की ओर ले कर जा रहे दो व्यक्तियों को कुसमी पुलिस ने पूछताछ के बाद छत्तीसगढ़ पशु परीक्षण अधिनियम एवं पशु क्रुरता निवारण के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना 20 दिसंबर शाम 8 बजे की है। कुसमी के ग्राम रतासिली में दो व्यक्ति 12 गायों को लेकर बूचड़ खाने जा रहे थे, जिसकी सूचना गुप्त रूप से हिन्दू युवा मंच के जिला अध्यक्ष बलरामपुर जिला निखिल गुप्ता को मिली। सूचना मिलते ही निखिल ने कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव से संपर्क कर मार्गदर्शन लिया कुमार प्रबल प्रताप सिंह जुदेव के आदेश देते ही निखिल अपनी टीम सूर्यप्रकाश पांडेय, प्रांजल गुप्ता, सौरभ यादव, सोनू कश्यप,अभिषेक गुप्ता, राहुल कश्यप, हरितेस बुनकर, पंकज गुप्ता, अंकित गुप्ता, सचिन, राहुल, आदित्य अन्य के साथ रतासिली में दोनों व्यक्तियों को चारो ओर से घेर कर पकड़ा और कुसमी थाना प्रभारी प्रकाश राठौर को सूचना दिया। जिसके बाद पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुची और एएसआई बसंत एक्का व रोशन की टीम ने पूरी जांच की तथा थाना प्रभारी प्रकाश राठौर के निर्देश पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर दोनों व्यक्तियों को न्यायालय पेश करने के बाद रामानुजगंज जेल भेजा गया।
वही गौ वंशो को पशु चिकित्सालय कुसमी में पदस्थ डॉक्टर को स्वस्थ परीक्षण के लिए सूचित किया गया। जहां डॉक्टर अभिषेक पांडेय के द्वारा 21 दिसंबर को स्वास्थ्य परीक्षण करने उपरांत 22 दिसंबर को उप संचालक पशु चिकित्सा डॉक्टर बी पी सतनामी के द्वारा पशुओं को देवगई गौ सेवा केंद्र ले जाने हेतु व्यवस्था की गई।