बलरामपुर

पवई फाल मार्ग में क्षतिग्रस्त रपटा और पुलिया पर ही वन विभाग ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया
21-Dec-2021 9:52 PM
पवई फाल मार्ग में क्षतिग्रस्त रपटा और पुलिया पर ही वन विभाग ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया

चल रहे हंै विकास कार्य-सेमरसोत रेंजर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,21 दिसम्बर।
जिले के सेमरसोत अभ्यारण अंतर्गत पवई फ़ाल मार्ग में वन विभाग के द्वारा रपटा एवं पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बलरामपुर जिले के पर्यटन स्थलों में महत्वपूर्ण स्थल माने जाने वाले पवई फॉल मार्ग पर मार्ग को सुगम बनाने के लिए वन विभाग के द्वारा रपटा लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये एवं पुलिया का निर्माण 10 लाख रुपए की लागत से कार्य कराया जा रहा है।

पवई फाल में हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं और नए वर्ष के अवसर पर भी यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक के द्वारा नए वर्ष मनाने आते हैं। जिसको देखते हुए वन विभाग मार्ग को सुगम बनाने में लगा हुआ है, ताकि यहां पर आने वाले पर्यटक को किसी प्रकार की मुसीबतों का सामना न करना पड़े। जिसको लेकर लगभग 17 लाख 50 हजार के रुपए की लागत से रपटा एवं पुलिया का नए निर्माण कार्य कराया जाना है।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से पुराने क्षतिग्रस्त हुए रपटा और पुलिया पर ही निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इतना ही नहीं निर्माण में लग रहे मटेरियल भी गुणवत्ता पूर्ण नहीं है।

एसडीओ ने नहीं उठाया मोबाइल
इस मामले को लेकर सेमरसोत अभ्यारण के एसडीओ श्री केरकेटा से उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो इनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया, न ही किसी प्रकार का कोई जवाब प्राप्त हुआ।

सेमरसोत अभ्यारण के रेंजर डी.पी. सोनवानी से उक्त मामले पर चर्चा करते हुए बताया कि विकास के कार्य लगातार चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों कार्य नए हैं। दोनों कार्य को मिलाकर लगभग 17 लाख 50 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने का कार्य भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा सभी लोगों को यह भी कहा गया है कि जितने भी पुराने कार्य थे, उसको पूरा डिस्मेंटल करते हुए नए कार्य को करना है।


अन्य पोस्ट