बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 20 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल पूरे होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर द्वारा रविवार को नगर में रन फॉर सीजी प्राइड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर रविवार को राजपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा रन फार सीजी प्राइड का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार सुबह 8 बजे मैराथन दौड़ नवकी मोड़ से प्रारम्भ होकर मंडी प्रागंण तक किया गया। मैराथन दौड़ कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मुकेश कुमार को 500 रुपए नगद एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले करण गुप्ता को 251 रुपए नगद एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अनिल पैकरा को 201 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रन फॉर सीजी प्राइस के इस मैराथन दौड़ कार्यक्रम में बलरामपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील सिंह अरविंद सिंह, जितेंद्र गुप्ता सुरेश सोनी विजय सिंह लाल साय मिंज डॉ. बी एन द्विवेदी आदि उपस्थित थे।