बलरामपुर

हिण्डालको ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
19-Dec-2021 5:38 PM
हिण्डालको ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी,19 दिसम्बर।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के विकास खण्ड कुसमी सहित ग्राम सामरी क्षेत्र में पहाड़ी इलाका होने की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ती है। ऐसे में यहां के जरूरतमंद ग्रामीणों को कंपकपाती ठंड से राहत दिलाने हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग सामरी के द्वारा कम्बल का नि:शुल्क वितरण किया गया। ठंड के मौके पर कंबल पाकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

इलाके में कड़ाके की ठंड लगनी शुरू हो चुकी है। दिसंबर महीना आते ही कंपकपाती ठंड शुरू हो जाती है तथा जनवरी माह प्रारंभ होते-होते बर्फ की चादर भी कुसमी-सामरी के नदी-नालों सहित विभिन्न स्थानों पर देखने को मिलती है।  

इस इलाके में हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा बॉक्साइट उत्खनन व परिवहन का कार्य कई वर्षों से कराया जा रहा हैं जिस कारण यहां के जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों व क्षेत्र की जनता को हिण्डालको से कई अपेक्षाए जुड़ी हुई हैं, हिण्डालको यहां की ग्रामीण जनता के सामाजिक हित का ख्याल रखते हुए अपेक्षाओं की पूर्ति तथा अपने कर्तव्य के प्रति सदैव हाथ बढ़ाते हुए सामाजिक उत्थान में जुटी हुई हैं।

जिसके परिणाम स्वरूप हमेशा की तरह  ग्राम टाटीझरिया के विभिन्न टोला-मोहल्ला के लोगों को कपकपाती ठंड से राहत मिले सके इसके लिए हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग सामरी के सीएसआर प्रमुख विजय मिश्रा ने मुहिम छेड़ते हुए गर्म कपड़े वितरण किया। हिण्डालको खान प्रभाग सामरी के सीएसआर की ओर से टाटीझरिया के लोगों के बीच जाकर जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराए जाने से यहां के ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है।

कंबल वितरण के दौरान हिण्डालको के सीएसआर प्रमुख विजय मिश्रा के साथ, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी अजय किशोर लकड़ा, टाटीझरिया सरपंच राकेश सिंह व हिण्डालको के अन्य कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट