बलरामपुर

दिवंगत बालक के परिजन को 4 लाख की सहायता राशि
18-Dec-2021 7:58 PM
दिवंगत बालक के परिजन को 4 लाख की सहायता राशि

बलरामपुर,18 दिसंबर। दिवंगत बालक के परिजन को जिला प्रशासन ने 4 लाख की सहायता राशि दी।

गत दिवस एक घटना में अमडंडा के शासकीय प्राथमिक शाला के एक 7 वर्षीय बृजमोहन की परिसर में स्थित कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई थी। घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने ग्राम अमडंडा में शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की तथा उन्हें ढांढस बंधाया। कलेक्टर श्री कुमार ने ग्रामीणजनों से बात करते हुए पूरे घटना की जानकारी ली तथा उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। साथ ही एसडीएम को बिंदुवार पूरी घटना के कारणों की जांच कर प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के माध्यम से दी जाने वाली सहायता राशि को तत्काल मृतक के परिवार को प्रदाय करने को कहा।

कलेक्टर के आदेशानुसार बलरामपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी भरत कौशिक द्वारा कार्रवाई पूर्ण करते हुए मृत बालक के परिजन संतान को 4 लाख रुपए की सहायता राशि खाते में हस्तांतरित कर दी गई, वहीं परिजनों से मुलाकात कर अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री कौशिक ने जानकारी ली कि उनके खाते में पैसे गई है या नहीं, जहां परिजनों ने पैसा मिलना बताया और जिला प्रशासन का उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ खड़ा है और उनकी मदद कर रहा है।


अन्य पोस्ट