बलरामपुर

नशीली दवा इंजेक्शन, टेबलेट के साथ एक बंदी
17-Dec-2021 9:06 PM
नशीली दवा इंजेक्शन, टेबलेट के साथ एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बसंतपुर,17 दिसंबर।
पुलिस ने नशीली दवा इंजेक्शन और टेबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आज मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काला बैग लेकर बाइक से नशीली दवा इंजेक्शन टेबलेट लेकर बसंतपुर पटेल पारा में बिक्री करने हेतु घूम रहा है। सूचना पर थाना से उपनिरीक्षक आर एन पटेल, सहायक उप निरीक्षक शिव कुमार यादव, एएसआई सुखेंन सिंह, प्रधान आरक्षक कपिल, आरक्षक ज्ञानेश्वर राजवाड़े, संजय पटेल, आईजक टोप्पो, इनाम खान, कमलेश कुमार, फ्रांसिस लकड़ा ने मिलकर गवाहों के साथ रेड कर कार्रवाई की गई।

आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम संजय वर्मा जरही थाना भटगांव जिला सूरजपुर का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से नशीली इंजेक्शन व टेबलेट  बरामद किया गया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट