बलरामपुर

एनएच 343 में लगा रहा जाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,17 दिसंबर। अंबिकापुर-रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 343 में बलरामपुर जिला मुख्यालय के दलधोवा गांव के समीप चलती ट्रक में आग लग गई। आग पर जब तक काबू पाया गया, तब तक आग पिछले हिस्से को काफी अपने चपेट में ले लिया था। हालांकि समय रहते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की जिससे ट्रक जलने से बचा लिया गया। आग लगने की वजह से छोटी-बड़ी वाहन एनएच के जाम में फंस गई।
अंबिकापुर से बलरामपुर की ओर आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5451 अंबिकापुर की तरफ से लोड कर रामानुजगंज की तरफ जा रही थी, तभी दलधोवा के समीप ट्रक का पिछला टायर फट गया और उसमें आग लग गई। आग धीरे-धीरे ट्रक की बॉडी तक पहुंच गई। इसकी जानकारी गांव वालों को लगी तो गांव वाले ने तत्काल मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाते ही हाइवे पेट्रोलिंग वाहन की टीम बलरामपुर सिटी कोतवाली की टीम एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे। जिसके बाद वहीं तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। आग पर जब तक काबू पाया गया तब तक आग पिछले हिस्से को काफी अपने चपेट में ले लिया था। हालांकि समय रहते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की, जिससे ट्रक जलने से बचा लिया गया।
ट्रक में आग लगने की वजह से एनएच 343 घंटों प्रभावित रहा, आग लगने की वजह से छोटी बड़ी वाहन एनएच के जाम में फंस गई। आग पर काबू पाने के बाद जाम में फंसी गाडिय़ों को एक-एक करके निकाला गया, तब जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली।