बलरामपुर

आवासीय विद्यालय की तीन छात्राएं बेहोश होकर गिरीं, उपचार के बाद हुई छुट्टी
15-Dec-2021 8:41 PM
आवासीय विद्यालय की तीन छात्राएं बेहोश होकर गिरीं, उपचार के बाद हुई छुट्टी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,15 दिसंबर।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की तीन छात्राओं को रात्रि 8 बजे बेहोशी की हालत में आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में भर्ती कराया गया, सभी को प्राथमिक उपचार पश्चात छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के मुताबिक खुटनपारा वार्ड क्रमांक 11 में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की आठवीं की छात्रा माही गुप्ता, करीना लकड़ा व कुसुम गोंड मंगलवार की शाम करीब 7 बजे आवासीय विद्यालय में अचानक बेहोश हो गईं। उन्हें आनन-फानन में अधीक्षिका उर्मिला तिग्गा ने निजी वाहन से राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां  राजपुर बीएमओ डॉ. राम प्रसाद तिर्की ने अपनी निगरानी में तीनों छात्राओं का उपचार कराया। लगभग 1 घंटे के बाद सभी छात्राएं बिल्कुल स्वस्थ हो गईं और सभी को स्वास्थ्य केंद्र से डिस्चार्ज कर आवासीय विद्यालय भेज दिया गया है।

आवासीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी राजपुर में पदस्थ अधीक्षिका उर्मिला तिग्गा ने बताया कि बच्चियों के साथ इस प्रकार की परेशानी पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले तीन बार और हो चुका है, जिसके कारण बच्चियों के अभिभावक के द्वारा सभी का चेकअप भी कराया गया है, जिसमें किसी भी प्रकार की बीमारी का पता नहीं चल पाया है। हमें भी पता नहीं चल रहा है कि आखिर बच्चियों के साथ ऐसा क्यों हो रहा है?

राजपुर बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने उन सभी बच्चों का जांच कराने की बात कही है, आखिर बार-बार बच्चियों के साथ ऐसा क्यों हो रहा है फिलहाल जांच रिपोर्ट आने के बाद इनकी परेशानियों का पता चल पाएगा। फिलहाल सभी छात्राएं स्वस्थ हैं और सभी को विद्यालय में अध्ययन कार्य हेतु भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट