बलरामपुर

वेतन विसंगति दूर करने सहायक शिक्षक बेमुद्दत हड़ताल पर
15-Dec-2021 8:32 PM
वेतन विसंगति दूर करने सहायक शिक्षक बेमुद्दत हड़ताल पर

राजपुर,15 दिसंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के सहायक शिक्षकों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर राजपुर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के पश्चात धरने पर बैठ गए हैं।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश में कार्यरत प्राथमिक स्कूल के समस्त सहायक शिक्षक अपने एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को दूर करने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। विगत 11 दिसंबर को अनुविभागीय अधिकारी के नाम अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाने के लिए ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद मंगलवार को सहायक शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं।

उनका कहना है कि प्रदेश में कार्यरत 109000 सहायक एल बी अपनी एक सूत्री मांग को लेकर जो कमेटी बनी है, वह नियत समय पर रिपोर्ट नहीं दे पाई, जिसके कारण 5 दिसंबर को कलेक्टर गार्डन रायपुर में फेडरेशन द्वारा महा बैठक कर समस्त सहायक शिक्षक के प्रतिनिधियों द्वारा निर्णय लेकर 11 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाने का निर्णय लिया था। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर जब तक वेतन विसंगति दूर नहीं हो जाती है तब तक प्रदेश भर में कार्यरत प्राथमिक स्कूल के समस्त शिक्षक 11 एवं 12 दिसंबर को ब्लॉक स्तर में एवं 13 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन बूढ़ा तालाब रायपुर में करने का निर्णय लिया है।


अन्य पोस्ट