बलरामपुर
.jpeg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 5 दिसंबर। राजस्व व खाद्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 298 बोरा धान जब्त किया गया।
विकासखण्ड वाड्रफनगर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशाल कुमार महाराणा की अगुवाई में खाद्य निरीक्षक सरोज उरेती द्वारा ग्राम बंसतपुर निवासी शंकर धुर्वे के घर में दिनेश गुप्ता द्वारा उत्तरप्रदेश से लाकर अवैध रूप से 160 बोरा धान भण्डारित किया गया था। उक्त अवैध रूप से भण्डारित धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई। इसी प्रकार रामचन्द्रपुर तहसील अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गौतम सिंह के द्वारा उत्तरप्रदेश से लगे सीमावर्ती ग्राम त्रिशुली एवं तालकेश्वरपुर में दो दुकानदारों के पास से 138 बोरा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत् कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान के अवैध परिहवन एवं संग्रहण पर सभी अधिकारी-कर्मचारी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ अपने कर्त्तव्य का निवर्हन करते हुए त्वरित कार्रवाई करें।