बलरामपुर

सामाजिक कार्यकर्ता अशोक अब तक 2 हजार जरूरतमंदों को बांट चुके हैं कंबल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 5 दिसंबर। नगर के समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने पुन: एक बार गरीबों में सेवा भाव व मानवता का परिचय देते हुए अपने निवास स्थान पर पूरे परिवार के साथ वृद्धजनों को कंबल वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया। नगर में किए जा रहे इस तरह के समाजसेवी कार्यक्रम से क्षेत्र में काफी प्रशंसा की जा रही है।
ज्ञात हो कि राजपुर नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक अग्रवाल लगातार अपने क्षेत्र में गरीबों और समाज के प्रति सहयोग और उत्थान के उद्देश्य से नि:स्वार्थ भाव से कई सामाजिक कार्य करते रहते हैं। इनके इन्हीं नेक कार्यों से क्षेत्र में इन्हें एक समाजसेवी के रूप में अपना पहचान बना चुके हैं। वे आए दिन गरीबों के लिए भंडारा, कंबल वितरण या फिर सामाजिक उत्थान के लिए आवाज उठाते हैं।
इनका कहना है कि मैंने भी अपने जीवन काल में गरीबी को काफी नजदीक से देखा है और अपने मेहनत के बलबूते आज वो मुकाम हासिल कर लिया है। मैं गरीबों के लिए कुछ कर सकूं, इसी उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष भंडारा, कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित करते रहता हूँ, जिससे मुझे आत्मीय शांति की अनुभूति होती है।
रविवार को समाजसेवी अशोक अग्रवाल द्वारा अपने निवास स्थान राजपुर में वृद्धजनों के लिए शुरू की गई कम्बल वितरण कार्यक्रम में बुढ़ाबगीचा व कोटगहना के लगभग 290 वृद्धजनों को कंबल वितरित किया गया। इस वर्ष उनके द्वारा ब्लाक मुख्यालय के 30 ग्राम पंचायतों के गरीब वृद्धजनों को लगभग 2 हजार कंबल वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम लगातार तीन चार दिनों तक चलाया जाएगा।
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान परिवार के मंजू अग्रवाल, शकुंतला देवी, परिधि अग्रवाल, मोनल अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, श्रीद्धि गर्ग सहित ग्राम पंचायत बुढ़ाबगीचा के सरपंच ललन राम मुंडा व कोटगहना के सरपंच सहित भारी संख्या में गाँव से पहुँचे ग्रामीण उपस्थित थे।