बलरामपुर

जनपद सदस्य ने ग्रामीणों के साथ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,1 दिसंबर। बदहाल एनएच 343 अम्बिकापुर से पस्ता तक सडक़ सुधार की मांग को लेकर 2 माह पूर्व किये गए प्रदर्शन के बाद सडक़ सुधार की लिखित आश्वासन पर कोई पहल नहीं करने की स्थिति में आगामी सोमवार को पुन: अलखडीहा में एनएच विभाग को कुम्भकर्णी नींद से जगाने व सडक़ मरम्मत कार्य प्रारंभ कराने के लिए जनपद सदस्य ने ग्रामीणों के साथ चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करने हेतु राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञात हो कि जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने एनएच 343 में पस्ता तक सडक़ सुधार कार्य कराने हेतु पूर्व में भी ग्रामीणों के साथ चक्काजाम किया था, जिसके बाद 15 दिनों के अंदर सडक़ सुधार कार्य प्रारंभ करने के लिए अधिकारियों के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन को समाप्त किया था, परंतु दो माह से ऊपर बित जाने के बाद भी अब तक इस ओर कोई पहल नहीं की गई। खराब खस्ता हाल सडक़ होने के कारण लोग आये दिन दुर्घटना के शिकार होते हैं।
जनपद सदस्य नीरज तिवारी ने बताया कि अधिकारियों द्वारा लिखित समयावधि से 40 दिन बाद भी सडक़ मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में 6 दिसंबर सोमवार को जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत अलखडीहा में मुख्य सडक़ बंद कर वृहद आंदोलन किया जाएगा।