बलौदा बाजार
मोहल्ला क्लासों का निरीक्षण
29-Jul-2021 7:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 29 जुलाई। पारा मोहल्ला क्लास का अनिवार्य निरीक्षण रूटीन के तहत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बिजराडीह व कलमीडीह में पारा मोहल्ला क्लास का समन्वयक राजेश कुमार शर्मा व धिरेन्द्र सिसोदिया संकुल प्राचार्य के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें यदु सामाजिक भवन 1 में कविता साहू, राजकुमारी साहू, अनिरुद्ध लहरे व गोंड़ सामाजिक भवन में महेश शर्मा प्रधानपाठक द्वारा अध्यापन कराते हुए पाया गया। अध्यापन कार्य व बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहीं इसके बाद टीम कलमीडीह स्कूल गए, जहां भुवनलाल साहू प्रधानपाठक द्वारा पारा मोहल्ला क्लास में अध्यापन कार्य कराते हुए पाया गया। टीम द्वारा अध्यापन कार्य के अलावा सफाई कार्य कराने का निर्देश भी दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


