बलौदा बाजार

अवैध शराब परिवहन, 1 गिरफ्तार
15-Jul-2021 9:15 AM
अवैध शराब परिवहन, 1 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 14 जुलाई।
अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले 1 आरोपी को  पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 13 जुलाई  को मुखबिर से सूचना मिली कि रायकोना तरफ से एक व्यक्ति स्कूटीर क्रमांक सीजी 13एएफ1958 मेें एक प्लास्टिक यूरिया बोरी के अंदर कच्ची महुआ शराब ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने सुरेन्द्र कुमार अजय को मौके पर पकड़ा। उसके कब्जे से एक प्लास्टिक यूरिया बोरी के अंदर झिल्ली के अंदर 22 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 2200 रुपये एवं एक स्कूटी किमती 40000/  रूपये कुल किमती 42200/ रूपये को जब्त किया। 

आरोपी सुरेन्द्र कुमार अजय (36) इंदिरा नगर सरसीवां थाना का कृत्य अपराध होना पाया गया, जिसे धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर 13 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट