बलौदा बाजार
महुआ शराब बेचते पकड़ाया
23-Jun-2021 7:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कसडोल, 23 जून। कल पुलिस ने नाला के पास हाथ भ_ी महुआ शराब बेचते 1 व्यक्ति को 15 लीटर जब्त कर गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध शराब, जुआ, गांजा, चोरी, लूट पर नकेल कसने लगातार थाना क्षेत्र के ग्रामों की सर्चिंग की जा रही है। इस दरमियान मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सलिहा विल्टन साहू द्वारा एसडीओपी संजय तिवारी के मार्गनिर्देशन में टीम बनाकर 22 जून को उक्त स्थल भेजा गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बरकछार नवीन खैरवार दूधाधारी नाला के पास आरोपी नवीन कुमार खैरवार को रंगे हाथों शराब बेचते पकड़ा गया। उसके पास से 15 लीटर महुआ हाथ भ_ी शराब जब्त कर गिरफ्तार किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे