बलौदा बाजार
जीजा के घर बिस्तर पर युवक मिला मृत, पीएम में होगा खुलासा
16-Jun-2021 5:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कसडोल, 16 जून। बगार में जीजा के घर गया युवक बिस्तर पर मृत पाया गया है। रिश्तेदारों तथा ग्रामीणों ने सांप के काटने की आशंका जताई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने की बात कही है।
घटना 15 जून की है। महेश्वर कुमार मधुकर खरवे से अपने जीजा प्यारेलाल मधुकर के घर बगार गया हुआ था। जिसे दूसरे दिन उसका जीजा जो बाहर गया हुआ था, घर आने पर बिस्तर पर मृत देखा गया है। इसकी सूचना अपने परिवारजनों तथा ससुराल वालों को खरवे दी। इधर एम्बुलेंस के पहुंचते तक सभी रिश्तेदार पहुंच चुके थे। महेश्वर को कसडोल शासकीय सामुदायिक केंद कसडोल लाया गया, जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल कसडोल पुलिस ने मर्ग कायम कर पुलिस पंचनामा पश्चात परिजनों को सुपुर्द कर मंगलवार को अंतिम संस्कार करा दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे