बलौदा बाजार

बच्ची से रेप-हत्या, हवन कर दी श्रद्धांजलि, आरोपियों को फांसी की मांग
10-Jun-2021 5:45 PM
बच्ची से रेप-हत्या, हवन कर दी श्रद्धांजलि, आरोपियों को फांसी की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 जून।
विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने रेप के बाद हत्या की हुई बच्ची को श्रद्धांजलि देने हनुमान चालीसा, शांति पाठ एवं यज्ञ हवन किया।
विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल जिला बलौदाबाजार के कार्यकर्ताओं ने बजरंगदल ग्राम संयोजक थानेश्वर त्रिवेदी (लकी)की अगुवाई में बलात्कार के बाद हत्या की गई मासूम बच्ची के आत्मा की शांति एवं उसके अपराधियों को मृत्युदंड की कामना के साथ कोरोना महामारी के कारण गांव समेत संपूर्ण विश्व में मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति, पर्यावरण की स्वच्छता एवं विश्व के कल्याण के लिए गांव के ही मां दुर्गा मंदिर में मृतकों के परिजनों की उपस्थिति में श्रीहनुमान चालीसा का 108बार पाठ, यज्ञ एवं हवन किया, जिसमें मोहन वर्मा, छन्नू धु्रव, दिनेश धु्रव, अमन धु्रव, प्रमोद धु्रव, योगेश वर्मा, भगत धु्रव, जतिन वर्मा, अभिषेक धु्रव, रोहित वर्मा, हरिकिशन वर्मा, पूनेश्वर वर्मा, आकाश धु्रव, मूलचंद यादव, रवि धु्रव, विश्वनाथ धु्रव, नरेश वर्मा, दशरथ घृतलहरे, कामदेव घृतलहरे, कुशल, योगेश घृतलहरे कार्यकर्ता गण एवं पीडि़त परिवार सम्मिलित हुए। 
 


अन्य पोस्ट