बलौदा बाजार
कोलिहा में जनसहयोग से तालाब की सफाई
18-May-2021 8:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 18 मई। ग्राम पंचायत कोलिहा में कडक़ा तालाब के दूषित जल को ग्राम के सरपंच व ग्रामीणों के सहयोग से साफ किया गया व निस्तारी योग्य पानी रहे इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।
सरपंच मनीषा मानधाता मन्नु साहु, उप सरपंच बेदराम पाल, जनपद चम्पेश्वर साह,ु कोटवार दानीदास मानिकपुरी, रोजगार सहायक रामप्रसाद साहु, अमृत बाई, रामजी निषाद, दुलारी बाई, दुर्गेश साहु, शिरवन्तीन, भगवती निषाद, बिमला बाई, रामचन्द्र निषाद, सुकरीया बाई, बिजे निषाद, प्यारी बाई, शिवलाल निषाद, जेठिया बाई, फिरन्ता निषाद, सुनिता बाई मनोहर निषाद, प्रेमीन बाई, अमोली निषाद, फुलीया बाई एवं भागवत निषाद शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे