बलौदा बाजार
कांग्रेस नेता ने की टीका लगाने अपील
17-May-2021 8:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 17 मई। कांग्रेस नेता सुशील शर्मा एवं गिरीश पारप्यानी ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा ग्रामीणों से मिलकर कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवाने अपील की। वैक्सीन के प्रति अफवाह फैलाने वालों से दूर रहने निवेदन किया। इस अवसर पर श्रीराम धु्रव, वेद बाई धृतलहरे, पूनम बघेल, भागीरथी धु्रव, वैशाखू धृतलहरे, हेमन नौरंगे, बुधारू धृतलहरे, विजय साहू, सोनी साहू, राज कपूर केसरवानी एवं दीपक साहू आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे