बलौदा बाजार
लॉकडाउन में गुड़ाखू व तम्बाकू प्रेमियों का नशा उतरा
17-Apr-2021 6:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 17 अप्रैल। कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए लॉक डाउन से गुड़ाखू, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट एवं शराब जैसे नशीली वस्तुओं के प्रेमियों का नशा उतर गया है। शराब तो आमजन के लिए उपलब्ध नहीं है। मदिरा प्रेमी सिर्फ पूछताछ में ही लगे हुए हैं। वही हाल गुटखा प्रेमियों का भी है।
गुटखा लॉक डाउन के कारण उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। 5 रूपये के पाउच को लोग 10 रूपये तक जुगाड़ लगा रहे हैं। वह भी काफी मुश्किल के बाद प्रेमियों को मिल पाता है। गुटखा जिसे प्राप्त हो जाए उसे लगता है कि जैसे वह जंग जीत गया है। सिगरेट का हाल भी इससे जुदा नहीं है। एक तो कम उपलब्धता और बेभाव के चलते नशा प्रेमियों का नशा ही उतर गया है। नशा प्रेमियों की लॉक डाउन में परेशानी बढ़ी हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


