बलौदा बाजार
नवधा रामायण में शामिल हुये शिवरतन
26-Mar-2021 6:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 26 मार्च। ग्राम मोपर एवं धुर्राबाँधा में आयोजित अखण्ड नवधा रामायण में विधायक शिवरतन शर्मा शामिल हुए. शिवरतन शर्मा ने उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए कहा कि राम और रामायण हमारे जीवन का सार और आधार है। रामायण हमें सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देता है, अंधरे से प्रकाश की तरफ ले जाता है, हमें बुराई से अच्छाई की तरफ ले जाने की प्रेरणा देता उन्होंने कहा कि श्रृंगी ऋषि, मतंग ऋषि, अगस्त ऋषि, कंक ऋषि, भगवान ऋषभदेव, माता शबरी, गिद्ध राज जटायु का छत्तीसगढ़ से गहरा संबंध रहा है. उक्त कार्यक्रम में रामकुमार साहू, सियाराम साहू, गोलू देवांगन, पुहुप यदु, पवन वर्मा, राजू गोस्वामी, मोहन वर्मा, दिनेश वर्मा, सुख रतन पाल, हेमंत वर्मा, रामखिलावन वर्मा, हेमराम धु्रवव सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे