बलौदा बाजार
नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया, बंदी
01-Mar-2021 5:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कसडोल, 1 मार्च। शादी का झांसा देकर पढऩे वाली नाबालिक लडक़ी को भगाकर ले जाने वाले युवक को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और लडक़ी को परिजनों कौ सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार नाबालिक छात्रा पढऩे जाने के नाम पर घर से निकली थी जो रविवार को शाम तक घर नहीं पहुंची थी। जिसकी शिकायत कसडोल थाने में की गई थी । रिपोर्ट पश्चात थाना प्रभारी अरुण साहू द्वारा कसडोल सिरपुर कसडोल पिथौरा महासमुंद तथा बलौदाबाजार रायपुर दुर्ग हेतु अलग-अलग टीम गठित किया था। जिसमें सायबर सेल की मदद सर नाबालिक के साथ आरोपी युवक सुनील वर्मा इंदिरा कालोनी कसडोल को पकड़ा गया। जिसे धारा 363 के तहत गिरफ्तार कर कारवाई की जा रही है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


