बलौदा बाजार

एमपी की दारू समेत 3 बंदी
11-Feb-2021 5:04 PM
एमपी की दारू समेत 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  11 फरवरी।
एमपी की शराब समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 
 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक चार पहिया वाहन से पचपेड़ी की ओर से काफी मात्रा में शराब लेकर नयापारा डमरू की ओर आने वाला है की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घात लगाकर बैठे थे कि कुछ घंटे बाद एक मारूती वेन क्रमांक ष्टत्र 10 स्न 6386 नयापारा से डमरू की ओर आ रहा था जिसे रोकने का प्रयास किया पुलिस को देखकर वाहन में सवार तीन व्यक्ति गाड़ी छोडक़र भागने का प्रयास कर रहे थे जिन्हे दौड़ाकर तीनों को पकडक़र नाम पता पूछने पर अपना नाम बल्लू उर्फ बल्ला पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी मानिकचौरी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर, मुकेश भारद्वाज  उम्र 44 वर्ष निवासी धुरवाकारी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर, मनीष गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी थाना के पास पचपेड़ी बताए वाहन के तलाशी लेने पर वाहन के अंदर 08 कार्टून (पेटी) में प्रत्येक पेटी में 180द्वद्य वाली 50-50 नग गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब सेजवाया जिला धार मध्यप्रदेश का लेवल लगा हुआ कुल 72 बल्क लीटर किमती 40000रू बरामद हुआ। उक्त शराब के संबंध में उक्त तीनों व्यक्ति से पूछताछ करने पर बल्लू उर्फ बल्ला पटेल व मुकेश भारद्वाज ने दोनो मिलकर मध्यप्रदेश से शराब मंगवाये थे।  

दोनों ने चार चार पेटी को मनीष गुप्ता के मारूती वेन वाहन क्र ष्टत्र 10 स्न 6386 में शराब लोडकर ग्राहक ढुंढने के लिए नयापारा डमरू की ओर लाना बताये।
आरोपियों के बताये अनुसार आरोपी बल्लू उर्फ बल्ला से 04 पेटी, मुकेश भारद्वाज से 04 पेटी तथा मनीष गुप्ता से मारूती वेन वाहन क्र ष्टत्र 10 स्न 6386 जप्त किया गया। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों को रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया
 


अन्य पोस्ट