बलौदा बाजार

बाईक पर शराब तस्करी,युवक गिरफ्तार
29-Jan-2021 7:11 PM
बाईक पर शराब तस्करी,युवक गिरफ्तार

बलौदाबाजार, 29 जनवरी। अवैध शराब बिक्री करने वाले 01 आरोपी को आबकारी एक्ट अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार 28 जनवरी को अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने की मुखबीर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा रिसदा रोड शासकीय शराब भ_ी के पास खेत बलौदाबाजार से आरोपी नवीन भारती द्वारा मो.सा. में बोरी अंदर रखे 144 पाव देशी मशाला शराब कुल 25.92 बल्क लीटर किमती 12960रू. बरामद कर जब्त किया गया।

 


अन्य पोस्ट