बलौदा बाजार
20 पेटी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
24-Jan-2021 5:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जनवरी। सिटी कोतवाली पुलिस ने 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 2 युवाओं को गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक बीके सोम ने बताया शुक्रवार की रात मुखबीर से सूचना मिली कि चारपहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ग्राम मुसवाठोढी नयापारा की ओर आने वाला है।
तभी स्टॉफ मुसवाठोढी के पास घात लगाकर बैठे थे कि 3.30 बजे दो चारपहिया मुसवाठोढी की ओर आ रहे थे, जिसे रोकने की कोशिश की, लेकिन एक वाहन भाग निकला। एक स्कार्पियो को पकड़ा गया, जिसमें दो सवार थे।
चालक ने नाम अरविंद सोनकर रामनगर सुपेला भिलाई तथा दूसरे ने राहुल पंडित पवार निवासी भैरव बस्ती भिलाई बताया। वाहन से 20 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसमें एमपी का लेवल लगा हुआ था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे