बलौदा बाजार

राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह: बलौदाबाजार में यातायात जागरूकता कार्यक्रम
04-Jan-2026 9:52 PM
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह: बलौदाबाजार में यातायात जागरूकता कार्यक्रम

बलौदाबाजार, 4 जनवरी।  राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह-2026 के तहत जिला बलौदाबाजार पुलिस द्वारा बस स्टैंड बलौदाबाजार के पास यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने तथा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के संबंध में समझाइश दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा यातायात नियमों से संबंधित जागरूकता पाम्पलेट वितरित किए गए। इसके साथ ही कुछ लोगों को हेलमेट भी वितरित किए गए। पुलिस टीम ने सडक़ पर चल रहे वाहन चालकों को नियमों के पालन के लिए समझाइश दी और सडक़ सुरक्षा से जुड़े विषयों पर जानकारी साझा की।


अन्य पोस्ट