बलौदा बाजार

प्रेस क्लब बलौदाबाजार ने नया साल मनाया, अध्यक्ष, टीआई व संरक्षक से की मुलाकात
04-Jan-2026 9:48 PM
प्रेस क्लब बलौदाबाजार ने नया साल मनाया, अध्यक्ष, टीआई व संरक्षक से की मुलाकात

 बलौदाबाजार, 4 जनवरी। नववर्ष के अवसर पर प्रेस क्लब बलौदाबाजार द्वारा आपसी शुभकामनाओं के आदान-प्रदान हेतु एक मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष अशोक जैन, कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा तथा प्रेस क्लब के संरक्षक सतीश चंद्र श्रीवास्तव से मुलाकात कर नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान नगर से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इसमें नगर के विकास, कानून व्यवस्था, नागरिक जागरूकता तथा समाज में जिम्मेदार भूमिका निभाने जैसे मुद्दे शामिल रहे। उपस्थित लोगों ने नए वर्ष में आपसी समन्वय बनाए रखने और संवाद के माध्यम से कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों ने नगर के लोगों से भी मुलाकात की और पत्रकारिता से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया।


अन्य पोस्ट