बलौदा बाजार

जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी, 3 गिरफ्तार
03-Jan-2026 11:06 PM
जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी, 3 गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेजों के जरिए 50 लाख की ठगी का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 जनवरी।
थाना भाटापारा शहर पुलिस ने जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने कथित रूप से फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये की राशि प्राप्त की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संतकंवर राम वार्ड भाटापारा निवासी राधेश्याम आर्य ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ व्यक्तियों ने उन्हें ग्राम सांकरा में जमीन उपलब्ध होने की बात कहकर नक्शा व अन्य दस्तावेज दिखाए। इसके बाद भाटापारा में बैठक कर 68 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से जमीन का सौदा तय किया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, इकरारनामा निष्पादित करते हुए उन्होंने बयाना के रूप में 50 लाख रुपये आरोपियों को दिए।

प्रार्थी ने अपनी शिकायत में बताया कि 10-11 मार्च 2025 को जब उन्होंने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई, तब पता चला कि संबंधित जमीन का वास्तविक सौदा नहीं हुआ है और दस्तावेज कथित रूप से फर्जी हैं। शिकायत के आधार पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 377/2025 अंतर्गत भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस के अनुसार, इस प्रकरण में पहले आरोपी लक्ष्मण चौहान को गिरफ्तार किया गया था। विवेचना के दौरान अन्य आरोपियों की भूमिका सामने आने पर पुलिस ने जनार्दन नेताम झरगांव, थाना देवभोग, जिला गरियाबंद (वर्तमान पता- रायपुर), रमन लाल नादिया रायपुर एवं सुनील अग्रवाल बेमेतरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को 2 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस के अनुसार मामले की विवेचना जारी है।


अन्य पोस्ट