बलौदा बाजार

कृपाराम वर्मा का निधन
20-Nov-2025 5:17 PM
कृपाराम वर्मा का निधन

बलौदाबाजार, 20 नवंबर। ग्राम रवान (मगरवाय ) निवासी जनसंघ के नेता पंचायती राज रवान पौसरी ग्राम पंचायत के नेतृत्व कर चुके अपने समय मे समाज को जोडक़र रखने वाले कृपाराम वर्मा का निधन सोमवार 17/11/2025 को हो गया, जिनका अंत्येष्टि ग्राम रवान में किया गया। वे अपने एक बड़े परिवार को छोड़ के चले गए खेमूराम रामलाल श्यामलाल सुन्दरलाल के पिता भाजपा मण्डल अध्यक्ष रविशंकर वर्मा के दादा थे।
 


अन्य पोस्ट