बलौदा बाजार
गोधाम देखने पहुंचे विद्यार्थी
30-Sep-2025 9:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 30 सितंबर। ग्राम किरवई बाजार जनपद पंचायत सिमगा में गोधाम को देखने हमारे मानव तीर्थ किरतपुर संस्थान वाले सदस्य एवं स्टूडेंट्स पहुंचे थे। जहां के बच्चों को उच्च शिक्षा एवं ग्राम के लोग कैसे कलचर से रहते है जिसको देखने पहुंचे।
जिसमें वह श्रेष्ठ ग्राम पंचायत के द्वारा गोधाम में चारा पानी पीने की व्यवस्था को देखकर बड़ा ही प्रफुलीत हुए। साथ ही साथ गोधाम के सराहना करते हुए गौ माता की सेवा भाव देखकर बहुत खुश हुए। जो ग्राम के सरपंच एवं पंच के द्वारा किए जा रहे हैं उसका धन्यवाद दिया। साथ ही व्यवस्था देखकर खुश हुए। ग्राम के सरपंच अन्नपूर्णा उमेश सायतोड़े उपसरपंच जागेश्वरी हेमलाल साहू एवं समस्त पंच ग्राम के श्रीराम साहू सचिव विकास साहू भानु प्रताप साहू ग्रामीणों का किसान सम्मिलित हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


