बलौदा बाजार
राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा में बलौदाबाजार के रोवर-रेंजर हुए शामिल
01-Sep-2025 4:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 सितंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य प्रशिक्षण केंद्र झांकी (अभनपुर) में 22 से 25 अगस्त तक आयोजित हुई जिसमें पूरे प्रदेश के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उक्त जाँच शिविर में बलौदाबाजार जिले से सुभाष ओपन रोवर क्रू से रोवर खिलेश साहू और जगगन्नाथ पैकरा तथा स्वामी विवेकानंद ओपन रोवर क्रू से गौकरण यदु शामिल हुए। खिलेश साहू और जगन्नाथ पैकरा ने रोवर स्काउट लीडर किशन कुमार साहू के मार्गदर्शन में भाग लिया। इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त डॉ. अजय राव, कोषाध्यक्ष पीयूष मिश्रा, पदेन जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे , जिला सचिव जगदीश हीरा साहू,जिला संगठन आयुक्त सूरज कसार, नेहा उपाध्याय ने सराहना की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


