बलौदा बाजार

सावन मेला 12- 13 को
10-Jul-2025 3:58 PM
सावन मेला 12- 13 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 जुलाई। सर्व ब्राह्मण समाज महिला विंग बलौदा बाजार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 व 13 जुलाई को सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है।

वाल्मीकि शुक्ल विप्र वाटिका गार्डन चौक बलौदा बाजार में 12 एवं 13 जुलाई को प्रात:10 से रात्रि 8 बजे तक सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है।

 

मेले में आकर्षण के केंद्र कोसा सिल्क कॉटन डिजाइनर साडिय़ां, डिजाइनर कुर्ते, दुपट्टे तथा अन्य आइटम फैंसी ज्वेलरी, अन्य आकर्षक ज्वेलरी बैग पर्श कॉस्मेटिक एवं बीड्स आइटम इत्यादि मसाले बड़ी पापड़ बुकनु सुठेला, अन्य आकर्षक राखी, सजावट सामान, भगवान की पोशाक, मेहंदी लगाइए, गरमा गरम नाश्ते के चटकारे, टैरो कार्ड द्वारा समस्या एवं सवालों का समाधान, छोटे बच्चों के लिए टेंपोलिन एवं खाने के विभिन्न प्रकार के स्टालों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ब्राह्मण समाज की महिलाएं बढ़ चढक़र हिस्सा ले रही हैं। वाल्मीकि शुक्ल विप्र वाटिका गार्डन चौक बलौदा बाजार में 12 एवं 13 जुलाई को साडिय़ां, डिजाइनर कुर्ते, दुपट्टे तथा अन्य आइटम फैंसी ज्वेलरी, अन्य आकर्षक ज्वेलरी बैग पर्श कॉस्मेटिक एवं बीड्स आइटम इत्यादि  मेले में आकर्षण के केंद्र कोसा सिल्क कॉटन डिजाइनर साडिय़ां, डिजाइनर कुर्ते, दुपट्टे तथा अन्य आइटम फैंसी ज्वेलरी, अन्य आकर्षक ज्वेलरी बैग पर्श कॉस्मेटिक एवं बीड्स आइटम इत्यादि कार्यक्रम को सफल बनाने हर तरह अथक प्रयास कर रही हैं।

 उक्त जानकारी सर्व ब्राह्मण महिला विंग की सचिव श्रद्धा दुबे के द्वारा दी गई हैं।

 


अन्य पोस्ट