बलौदा बाजार

कांग्रेस सेवादल महासचिव बने शशांक
07-Apr-2025 3:10 PM
कांग्रेस सेवादल महासचिव बने शशांक

भाटापारा, 6 माच।  भाटापारा विधायक इन्द्र साव सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष यादव ब्लॉक अध्यक्ष भाटापारा आशीष वर्मा की अनुसंसा में भाटापारा शहीद हेमू कल्याणी वार्ड निवासी शशांक बंजारे को सेवादल कांग्रेस का ब्लॉक महासचिव नियुक्त किया गया  इस अवसर मे हरीश लहरें, ओमप्रकाश यदु, सतीश अग्रवाल, अमित मारकंडे, सतीश गेंडरे, विजय महिलांगे, सिरीज जांगडे , मनमोहन कुरे, मोहन निषाद, संजय बघेल, आशीष मारकंडे, जतिन फूटान, पुरुषोत्तम गेंडरे ने बधाई दी तथा इस अवसर पर   कार्यकर्ता शामिल रहे सभी ने बधाई दी एवं खुशियों का माहौल है।


अन्य पोस्ट