बलौदा बाजार

भाटापारा, 21 अक्टूबर। काशीपति विश्वनाथ धाम बनारस की नगरी में छत्तीसगढ़ लोक रामायण विधा के सिध्दस्त लोक कला नायक व साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. ललित सिंह ठाकुर (ग्राम कड़ार भाटापारा को विश्व का प्रसिद्ध, वाराणसी (बनारस) उप्र में गंगा तट पर बसी काशी हिन्दी विद्यापीठ द्धारा आयोजित स्थापना दिवस के पावन पर्व के कार्यक्रम में काशी हिन्दी विद्यापीठ द्धारा विशेष मानद सम्मान (डॉक्टरेट की उपाधि) से सम्मानित किया जाएगा।
विद्यापीठ के कुलसचिव / कविवर / इन्द्र कुमार तिवारी ( निर्भीक ) ने डॉ.ललित सिंह ठाकुर को 16 नवम्बर 2024 को वाराणासी में सम्मानित किया जाएगा। समारोह मंच पर सुखमंगल सिंह मंगल तथा कुलाधिपति डॉ.संभा राजाराम बाविस्कर, कुलपति पवन सिंह एडवोकेट कोषपाल तथा कुलसचिव / कविवर इन्द्र कुमार तिवारी, निर्भीक के हाथों से जन समूदायों के बीच छत्तीसगढ़ लोक कला मंच का बादशाह अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध पाश्र्व गायक डॉ. ललित सिंह ठाकुर छत्तीसगढिय़ा को नवाजा जाएगा।