बलौदा बाजार
संगीतमय शिवपुराण कथा का श्रवण करने जिपं सदस्य पहुंची
06-Oct-2024 4:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 अक्टूबर। ग्राम मनोहरा में पितृ पक्ष के पावन अवसर पर संगीतमय शिवपुराण कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासी मनोहरा द्वारा आयोजन किया गया।
ग्रामवासी के स्नेहशील आमंत्रण पर जिला पंचायत सदस्य रेणुका अभिनव यदु पहुंची। उन्होंने भगवान शिवजी एवं पितृपक्ष पर पुरखों का स्मरण कर समस्त जन के लिए सुख शांति खुशहाली की प्रार्थना की। व्यास गद्दी पर मुख्य कथा वाचक परम पूज्य पण्डित अजीत कुमार पांडे के श्रीमुख से भक्तगणों को शिवपुराण कथा का श्रवण करने का सौभाग्य हजारों भक्तों ने प्राप्त किया। इस आयोजन के मुख्य परायण कर्ता पंडित प्रीतम कुमार पांडे, उप परायण कर्ता पंडित शेखर प्रसाद तिवारी एवं मुख्य यजमान मोहिंदर नाथ- सरिता यदु एवं योगेन्द्र - सावित्री साहू रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे