बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 23 सितंबर। किरण इवेन्ट फ्यूजन के अरूण छाबड़ा बंटी द्वारा प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी शिखर सम्मान समारोह आयोजित किया गया माहेश्वरी भवन में आयोजित इस भव्य आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी,डाक्टर,वकील शिक्षा एवं खेल जगत के प्रतिभावान विद्यार्थियों का नागरिकों के अपार जनसमूह की उपस्थिति में सम्मान किया गया।
इसके पूर्व अंचल के नन्हे बच्चे, सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बच्चों की डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें प्रतिभागियों ने बहुत आकर्षक प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। उत्कृष्ट प्रस्तुति करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि,मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र से पुरस्कृत किया गया।
समाजसेवी अरुण छाबड़ा बंटी के कुशल नेतृत्व एवं विषेश अतिथि के रूप में डाक्टर सत्यजीत जीवन मल, जयराम काछेला, सुरेश यदु, रविन्द्र जैन की विशेष उपस्थिति में यह आयोजन सफलतापूर्वक गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सहयोग के रूप में आर पी पटेल, वीणा साहु, सीमा मल, डाक्टर आशीष जीवनमल, लक्ष्मी पांडे , देवेन्द्र भृगु सुधीर मिश्रा आलोक मोदी, सुनील दुबे मनीष शुक्ला,कैलाश बालानी, अनिल जयसवाल अजय गुप्ता सूरज शर्मा गुलशन वर्मा राजा टुटेजा विक्की सलूजा सुनील छाबड़ा ,पुर्वाश छाबड़ा,राज कुमार छाबड़ा बलवंत छाबड़ा यशदीप छाबड़ा उपस्थित रहे।