बलौदा बाजार

बेलगाम महंगाई के बाद खाद्य तेल हुआ महंगा - पप्पू अली
16-Sep-2024 2:53 PM
बेलगाम महंगाई के बाद खाद्य तेल हुआ महंगा - पप्पू अली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 16 सितंबर। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने खाद्य तेलों के दाम में आज अचानक हुई भारी भरकम वृद्धि हुई उन्होंने कहा कि थोक किराना बाजार में आज तेल की उपलब्धता नहीं मिल रही है। तेल का रेट आज बाजार में खुला पर तेल नहीं है। बाजार में तेल बीस से पच्चीस रुपए प्रति लीटर तक बढ़े रेट बताया जा रहा है। अली ने कहा कि अचानक एक-दो दिन के अंदर तेल के रेट में  प्रतिशत तक की भारी भरकम बढ़ोतरी से घर का बजट तो बिगड़ेगा ही होटलों म


अन्य पोस्ट