बलौदा बाजार
सावन का पहला सोमवार, शिव मंदिरों में उमड़े भक्त
22-Jul-2024 8:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 22 जुलाई। जिले के शिवालयों में सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही भक्त जल चढ़ाने पूजा करने उमड़ पड़े। रामानुजगंज के प्राचीन कनहर किनारे शिव मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना सुबह 6 से ही प्रारंभ हो गया था।
कनहर नदी से जल उठाकर भक्त पैदल चलकर एवं कांवर के साथ तातापानी के शिवालय पर जल चढ़ाने एवं पूजा करने सुबह से ही निकले। तातापानी के पुलिस चौकी बल भी भक्तों को सहयोग प्रदान करते रहे, ताकि किसी तरह का परेशानी शिव भक्तों को न हो।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


